Tuesday, November 30, 2021

रतलाम के त्रिवेणी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर फेंका युवक का शव , कुत्तों ने नोच डाला मृतक का चेहरा

रतलाम के त्रिवेणी क्षेत्र में आज एक युवक का शव मिला है। जिसके चेहरे को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोच डाला। कनेरी से पैदल रतलाम आ रहे मजदूरों ने त्रिवेणी मेला क्षेत्र में एक युवक का शव पड़े देखा । राहगीरों ने दीनदयाल थाना पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक औंधे मुंह पड़ा था । जिसके सर पर गहरी चोट के निशान थे और उसका जबड़ा भी आधा गायब था । प्रथम दृष्टि मामला हत्या कर शव फेंके जाने का लग रहा था। युवक की पहचान के लिए जब पुलिस ने पूछताछ की तो मृतक की मां ने उसकी पहचान कपड़ों के आधार पर की। मृतक की पहचान समरथ पिता मदनलाल निवासी लालगुवाड़ी के रूप में हुई। मृतक और उसकी मां रतलाम आकर मजदूरी का काम करते थे। परिजनों के अनुसार सोमवार दोपहर से ही मृतक समरथ का मोबाइल बंद आ रहा था।

त्रिवेणी क्षेत्र में युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने पर दीनदयाल नगर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस के अनुसार मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। जिसमें मृतक के चेहरे को आवारा कुत्तों अथवा जंगली जानवरों द्वारा मिनोचा गया है जिसकी वजह से मृतक के जबड़े का कुछ हिस्सा गायब है।

बहरहाल इस मामले में दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

 

 

FULL FORM HUB

About FULL FORM HUB

Author Description here.. Nulla sagittis convallis. Curabitur consequat. Quisque metus enim, venenatis fermentum, mollis in, porta et, nibh. Duis vulputate elit in elit. Mauris dictum libero id justo.