Monday, December 13, 2021

आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था भामल मैं बन रहे बिल्डिंग गोडाउन में भारी भ्रष्टाचार बालू रेत की जगह डस्ट.... डस्ट का समाचार लगने के बाद इंजीनियर ठेकेदार ने डाली बालू रेत.... बिना इंजीनियर की मानिटरिंग के चल रहा था निर्माण कार्य सब इंजीनियर पर क्या होगी कार्रवाई.... क्या जिला प्रशासन ठेकेदार को करेगा ब्लैक लिस्ट.. .

 

थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट

थांदला मध्य प्रदेश,सरकार एक और दावे कर रही है कि हमारे द्वारा भ्रष्टाचार पर पूरी तरीके से अंकुश लगाए जा रहे हैं परंतु झाबुआ जिले में अभी तक भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही एक मामला झाबुआ जिले के थांदला तहसील के ग्राम पंचायत भामल में देखने को मिला जहां पर सरकारी संस्था का 200 टन का माल गोडाउन एवं सहकारी संस्था का ऑफिस निर्माण का कार्य विगत कई दिनों से चल रहा है निर्माण कंट्रक्शन के निर्माण कार्य में बालू रेत या माही की काली रेत का उपयोग होना चाहिए परंतु वहां देखने में आया की के क्रेशर स्टोन की डस्ट मिट्टी से काम चल रहा है वह भी 6mm की थी क्या वह जुड़ाई को पूरी तरह मजबूती देगी इट की जुड़ाई को मजबूती प्रदान करेगा हमने गांवों के बाशिंदों से भी पूछा तो उनका कहना है कि हमने अनेक बार ठेकेदार को कहा रेत की जुड़ाई के लिये कहा परंतु ठेकेदार ने हमारी बात पर कोई तवज्जो नहीं दी हमने वहां पर कार्यरत मजदूरों का भी कहना है यहां पूरा निर्माण कार्य क्रेशर स्टोन की चुरी से ही बनाया जा रहा है निर्माणाधीन स्थल से साइन बोर्ड भी नदारद है जब हमने वहां के साइड इंजीनियर के मोबाईल 7000782340 पर बात बाईट के लिए समय मांगा तो इंजीनिरिंयर स्वर्णकार का कहना है कि मेरे पास पूरा संभाग है आपको बाइट लेना है तो हमारे भोपाल हेड ऑफिस के डीएम साहब ही बाईट देंगे हमको बाईट देने का अधिकार नहीं है इंजीनियर स्वर्णकार को भोपाल डीएम का नाम भी नही मालूम
समाचार प्रकाशित होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

आदिम जाति सहकारी संस्था सोसाइटी लाखों रुपए से निर्मित निर्माण मामले में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया सहित कई समाचार पत्रों मेंं मैं प्रमाणिक दस्तावेजों के साथ में समाचार प्रकाशित किए थे लेकिन जिला प्रशासन झाबुआ द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है यह ग्रामीण क्षेत्रों एव आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है

सब इंजीनियर ठेकेदार पर होगी क्या कार्रवाई

आदिम जाति सोसाइटी निर्माण में कार्य प्रारंभ नीचे के भाग से ही क्रेशर स्टोन के डस्ट मिट्टी से ही दो मंजिला इमारत का कार्य छत सहित पूरा कर लिया गया है जिसको लेकर के पूर्व समय में समाचार भी प्रकाशित किए थे परंतु जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर कोई रुचि नहीं ली जा रही है जिसको लेकर भामल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा भोपाल के उच्च अधिकारियों को प्रमाणित दस्तावेजों के साथ में निर्माण कार्य में हुवे भ्रष्टाचार से अवगत कराया जाएगा

 

 

FULL FORM HUB

About FULL FORM HUB

Author Description here.. Nulla sagittis convallis. Curabitur consequat. Quisque metus enim, venenatis fermentum, mollis in, porta et, nibh. Duis vulputate elit in elit. Mauris dictum libero id justo.