Saturday, December 18, 2021

पत्नी ने दिया था पति को छत से धक्का.....रतलाम में छत से गिरकर घायल हुए पति की इलाज के दौरान मौत, घरेलू विवाद में पत्नी ने ही दिया था धक्का......

 

रतलाम में घर की छत से गिरकर घायल हुए 35 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक भूपेंद्र राठौर की मौत का मामला हत्या का निकला है । जिसमें मृतक को उसकी पत्नी रश्मि राठौर ने ही घर की छत पर से विवाद के दौरान धक्का दे दिया था। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

दरअसल यह घटना 6 दिसंबर की रात की है । जहां रतलाम के समता कॉलोनी निवासी भूपेन्द्र राठौर को छत से गिरने के बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल ले जाया गया था ।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस के जांच के दौरान सामने आया कि घटना वाले दिन छत की मुंडेर पर बैठे मृतक और उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान क्रोध में मृतक भूपेंद्र की पत्नी रश्मि ने उसे धक्का दे दिया। इलाज के दौरान इंदौर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

बहरहाल पुलिस थाना स्टेशनरोड ने मर्ग जांच के बाद मृतक की पत्नी लक्ष्मी राठौर के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है

 

 

FULL FORM HUB

About FULL FORM HUB

Author Description here.. Nulla sagittis convallis. Curabitur consequat. Quisque metus enim, venenatis fermentum, mollis in, porta et, nibh. Duis vulputate elit in elit. Mauris dictum libero id justo.